Noida: शरारती बच्चे का अनोखा कारनामा! स्कूल ना जाना पड़े इसलिए दे दी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

सुबह आठ बजे जब स्कूल प्रशासन को ईमेल प्राप्त हुआ, तो हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पुलिस ने डॉग स्काउड...

Noida School Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के नोएडा में चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। यह धमकी 14 वर्षीय छात्र ने भेजी थी, जो निजी स्कूल के 9वीं कक्षा का छात्र है।

कंटेंट कॉपी कर धमकी भरा मेल भेजा

पुलिस के मुताबिक, छात्र ने स्कूल न जाने के लिए गूगल की मदद से चार स्कूलों की ईमेल आईडी निकाली और फिर उसी से कंटेंट कॉपी कर धमकी भरा मेल भेज दिया। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से नोएडा पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर छात्र को पकड़ लिया।

धमकी भरा ईमेल भेजने का बनाया प्लान

घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी चार स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया कि वह बुधवार को स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसलिए उसने यह धमकी भरा ईमेल भेजने का प्लान बनाया।

स्कूलों को खाली करवाकर तलाशी ली

मंगलवार रात 12 बजे मयूर पब्लिक स्कूल, त्रानश्री स्कूल, द हेरिटेज और स्टेप बाय स्टेप स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुबह आठ बजे जब स्कूल प्रशासन को ईमेल प्राप्त हुआ, तो हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पुलिस ने डॉग स्काउड और बम निरोधक दस्ते के साथ सभी स्कूलों को खाली करवाकर तलाशी ली। पुलिस ने नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button