
Milkipur Byelection Result: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। 6वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 17,047 वोटों की बढ़त बना ली है। उनके प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद पीछे चल रहे हैं।
हिंदुत्व की राजनीति पर चोट
समाजवादी पार्टी ने इस उपचुनाव को बेहद महत्वपूर्ण माना था। अखिलेश यादव ने फैजाबाद-अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट देकर दलित-पिछड़ा गठजोड़ (PDA पॉलिटिक्स) को मजबूत करने की कोशिश की थी। सपा इसे अयोध्या में भाजपा की लोकसभा हार के बाद हिंदुत्व की राजनीति पर चोट के रूप में पेश कर रही थी।
बीजेपी का पलटवार, सपा का ‘तुक्का’ फेल?
बीजेपी ने इस सीट पर परिवारवाद और जातिवाद का मुद्दा उठाते हुए पासी समाज से आने वाले चंद्रभानु पासवान के पक्ष में माहौल बनाया। पार्टी का दावा था कि अयोध्या लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत महज एक तुक्का थी और इस उपचुनाव में BJP की मजबूत पकड़ साबित कर देगी। अब वोटों की गिनती में यही रणनीति सफल होती दिख रही है।
क्या सपा कर पाएगी वापसी?
गिनती के हर राउंड के साथ बीजेपी की बढ़त बढ़ती जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या समाजवादी पार्टी आने वाले राउंड में कोई उलटफेर कर पाएगी या बीजेपी इस बढ़त को जीत में बदल देगी। मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर सभी की नजर बनी हुई है। आने वाले घंटों में स्पष्ट हो जाएगा कि यह सीट किसके खाते में जाएगी।









