
Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और चुनाव आयोग के ताजा रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी अब 41 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 28 सीटों पर सिमटती दिख रही है।
बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिला रहे
इसी के साथ दिल्ली बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल हैं। बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं।
दिल्ली में बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही हैं। तो वही आप 28 सीटों पर सिमट कर रह गई हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलती हुई नजर आ रही हैं।

दिल्ली में बीजेपी की वापसी तय?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो जाएगा कि क्या आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता विरोधी लहर को मात देकर सरकार बनाएगी या फिर 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सत्ता में वापसी करेगी। इस चुनाव के नतीजे यह भी तय करेंगे कि दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस का क्या भविष्य होगा। फिलहाल, कांग्रेस अब तक एक भी सीट पर मजबूत स्थिति में नहीं दिख रही है।
दिल्ली की हॉट सीटों पर कड़ा मुकाबला
दिल्ली की कई सीटें इस चुनाव में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं, जिनमें नई दिल्ली, पटपड़गंज, जंगपुरा, बिजवासन और कालकाजी शामिल हैं।
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल (AAP) बनाम प्रवेश वर्मा (BJP)
कालकाजी: आतिशी (AAP) बनाम रमेश बिधूड़ी (BJP)
जंगपुरा: मनीष सिसोदिया (AAP) बनाम तरविंदर सिंह मारवाह (BJP)
पटपड़गंज: अवध ओझा (AAP) बनाम रविंदर सिंह नेगी (BJP)
क्या केजरीवाल की AAP सत्ता से बाहर?
रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) को इस बार बड़ा झटका लग सकता है। बीजेपी ने आक्रामक प्रचार और रणनीतिक गठजोड़ के जरिए बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। अब सभी की नजर अंतिम नतीजों पर टिकी हुई है। क्या दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनेगी या नतीजों में बड़ा उलटफेर होगा? इसका जवाब आने वाले घंटों में मिल जाएगा।








