
Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के ताजा रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी बढ़त बना ली है। चुनाव आयोग (EC) के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।
AAP के दिग्गज नेता चुनाव हारे
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए।
चुनाव परिणाम देखें कौन जीता कौन हारा…
- नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल (AAP) हारे, प्रवेश वर्मा (BJP) जीते
- जंगपुरा: मनीष सिसोदिया (AAP) हारे, तरविंदर सिंह मारवाह (BJP) जीते
- शकूरबस्ती: सत्येंद्र जैन (AAP) हारे
- पटपड़गंज: अवध ओझा (AAP) हारे, रविंदर सिंह नेगी (BJP) जीते
- बाबरपुर: गोपाल राय (AAP) जीते
- शाहदरा: संजय गोयल (BJP) जीते
- मंगोलपुरी: राजकुमार चौहान (BJP) जीते
- गांधीनगर: अरविंदर सिंह लवली (BJP) जीते
- रिठाला: कुलवंत राणा (BJP) जीते
- राजौरी गार्डन: मनजिंदर सिरसा (BJP) जीते
- मालवीय नगर: सोमनाथ भारती (AAP) हारे
- शालीमार बाग: रेखा गुप्ता (BJP) जीतीं
- कालकाजी: आतिशी (AAP) जीतीं, रमेश बिधूड़ी (BJP) हारे
बीजेपी की जीत के बाद जश्न का माहौल
रुझानों में बहुमत मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भारी भीड़ जुटी है। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी हो रही है, ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं, और कार्यकर्ता होली का जश्न मना रहे हैं।
दिल्ली में बीजेपी की वापसी तय?
चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता विरोधी लहर को मात नहीं दे पाई और बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर ली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं की हार ने AAP के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।
कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती जारी
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे, और आज 8 फरवरी को मतगणना जारी है। सभी 70 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग हो रही है। गौरतलब है कि एग्जिट पोल में पहले ही दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई थी, और अब नतीजे इस पर मुहर लगाते दिख रहे हैं।









