
Shahjahanpur: शराब के ठेके में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें 12 ठेकेदारों पर 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ये ठेकेदार पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह के परिवार से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और ठेकों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए हैं।
आरोपियों में दो जिला पंचायत सदस्य भी शामिल
इस धोखाधड़ी मामले में आरोपियों में दो जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हैं, जिन्होंने कथित रूप से ठेके के संचालन में गड़बड़ी की थी।
सिक्योरिटी मनी में बढ़ाई गई धनराशि
इस मामले के सामने आने के बाद, जिला आबकारी अधिकारी ने सिक्योरिटी मनी में बढ़ोतरी की घोषणा की है। पहले जो सिक्योरिटी मनी 50 हज़ार रुपये थी, अब उसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।
FIR दर्ज कर जांच जारी
जिला आबकारी अधिकारी ने चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।









