प्रयागराज कुंभ मेला 2025: भीड़ और बदइंतजामी के कारण श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानियां

प्रयागराज में मेला क्षेत्र की एंट्री प्वॉइंट्स बंद कर दिए गए हैं, जिससे लाखों श्रद्धालु जहां थे, वहीं थम गए हैं। भयंकर भीड़ के बीच कुंभ क्षेत्र में एंट्री की स्थिति बेहद खराब हो गई है।

प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र की एंट्री प्वॉइंट्स बंद, लाखों श्रद्धालु फंसे
प्रयागराज में मेला क्षेत्र की एंट्री प्वॉइंट्स बंद कर दिए गए हैं, जिससे लाखों श्रद्धालु जहां थे, वहीं थम गए हैं। भयंकर भीड़ के बीच कुंभ क्षेत्र में एंट्री की स्थिति बेहद खराब हो गई है। 20-20 किमी चलने के बाद भी श्रद्धालुओं को कुंभ क्षेत्र में एंट्री नहीं मिल रही है।

जानकारी का अभाव और बदइंतजामी
श्रद्धालुओं को कोई जानकारी नहीं मिल रही कि कौन सा रास्ता खुलेगा और कौन सा बंद रहेगा। एंट्री प्वॉइंट्स पर केवल दरोगा और सिपाही तैनात हैं, लेकिन आम आदमी के लिए मेला क्षेत्र में प्रवेश करना असंभव हो गया है। वहीं अफसरों के परिवार के लोग डायरेक्ट एंट्री कर रहे हैं, जिससे आम जनता में आक्रोश है।

निराशाजनक व्यवस्था और स्थिति
मेला क्षेत्र में माइक से केवल ऐलान हो रहा है, “जहां घाट दिखे, वहीं स्नान करो।” बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे परेशान हैं, क्योंकि पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। सबसे खराब स्थिति नागवासुकी मंदिर के पास देखने को मिल रही है। आम आदमी के लिए कुंभ क्षेत्र में घुसना अब स्वप्न जैसा हो गया है।

व्यवस्था की भारी कमी
मॉनिटरिंग की कमी और निंदनीय व्यवस्था के कारण पूरी मेला व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अधिकारियों की उपेक्षा और बेतरतीब प्रबंधन के कारण कुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालु बेहाल हैं।

Related Articles

Back to top button