
सीतापुर : रामपुर पूर्व सांसद सपा नेता आजम खान सीतापुर जिला कारागार में सजा काट रहे हैं लगभग 2 माह बाद सीतापुर जिला कारागार में आजम खान से मुलाकात करने के लिए पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे पहुंचे थे ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद पत्नी और बेटे को आजम खान से मिलने की अनुमति मिली थी जिसके बाद सीतापुर पहुंचने पर आजम खान से पत्नी और बेटे ने मुलाकात की.
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 13, 2025
ब्रेकिंग न्यूज़ |
सीतापुर
सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मिलने पहुंचे उनके बेटे अदीब आजम।
पिता से मुलाकात के बाद बोले – “अकेली कोठरी में रखा गया है। अन्य कैदियों जैसा खाना ही दिया जा रहा। स्वास्थ्य ठीक है, सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं होगा।”#Sitapur… pic.twitter.com/5r9zfHCvpo
पत्नी ने आजम खान से मुलाकात करने के बाद बाहर आने पर बताया आजम खान का स्वास्थ्य ठीक है फोन की कोई व्यवस्था नहीं है जो बात हो सके अकेली कोठरी में आजम खान को रखा गया है जो की संवैधानिक रूप से गलत है खाना भी वही दिया जाता है जो अन्य कैदियों को दिया जाता है आजम खान की जमानत को लेकर किए गए सवाल में पत्नी तंजीम फातिमा ने बताया हमें कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद तो है. इसके बाद आजम खान की पत्नी फातिमा और बेटे सीतापुर जिला का आधार से रामपुर के लिए रवाना हो गए थे।