IND VS PAK: पाकिस्तान का सांतवा विकेट गिरा, सलमान आगा 19 रन बनाकर आउट

IND VS PAK:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला भारत-पाकिस्तान का मैच अब रोमांचक मोड़ ले चुका है। भारत ने पाकिस्तान का सांतवा विकेट गिरा दिया है। इस वक्त भारत मजबूत स्थित में है। वहीं पाकिस्तान की हालत खस्ता हो चुकी है। सलमान आगा 19 रन पर ही सिमट गए हैं। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को कुलदीप यादव ने दो गेंदों पर दो झटका दिया। उन्होंने पहले सलमान आगा को पवेलियन पहुंचाया उसके बाद बाद शाहीन अफरीदी को शून्य पर ही समेट दिया।

पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

भारत का लगातार आक्रमक रवैया पाकिस्तानी टीम झेल नहीं सकी है। पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी है और टीम की हालत खस्ता है। ऐसा न हो कि इस मैच के बाद एक बार फिर पाकिस्तान में टीवी टूटने लगें।

Related Articles

Back to top button