
IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच ‘महामुकाबला’ में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 31 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31-1 है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले में जो हतो उत्साह देखने को मिल रहा था उसे लेकर ये खबर भारतीय फैंस के लिए थोड़ी निराशाजनक साबित जरूर हो सकती है। शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर फुलर लेंथ गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया है।
पाकिस्तान ने दिया है 242 का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 241 रन पर ऑल आउट हो गई थी। फिलहाल विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।