
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भले ही 19 फरवरी को हो गई हो पर भारत और पाकिस्तान के बीच का फायर मुकाबला देखने के लिए दोनों ही देशों के फैंस बेताब थे। आज यानी 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर दोनों टीमों के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को काफी सस्ते में ही निपटा दिया। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
साउद शकील ने खेली 63 रनों की पारी
साउद शकील ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। जिसके साथ पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए कुलदीप यादव को विकेट लिए। इस मैच में अगर भारत जीतता है तो भारत का मेडल सेमीफाइनल में लगभग पक्का हो जाएगा।
भारत के लिए विराट कोहली ने जड़ा शतक
भारत की ओर से बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेली विराट ने 111 गेंदो में 100 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ देते हुए अक्षर पटेल ने 3 रन बनाए।