
Lucknow: यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा मच गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान से विपक्ष खासकर सपा विधायक भड़क गए और सदन में धरने पर बैठ गए।
ब्रजेश पाठक के बयान ने उकसाया विवाद
सपा विधायक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के उस बयान से नाराज हो गए, जिसमें डिप्टी सीएम ने सपा से पूछा, “नेताजी की हर बात मानते हैं ना?” इसके बाद उन्होंने कहा, “लड़कों से गलती हो जाती है, बात भी मानेंगे।”
विधानसभा अध्यक्ष ने सपा को दिया कड़ा आदेश
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सपा विधायकों को शांत करने के लिए उन्हें सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया। इस बीच, सपा विधायक ‘माफी मांगो’ के नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जताते रहे।
सपा नेताओं का जवाब
वही दूसरी ओर सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “नेता जी मुख्यमंत्री रहे हैं और आपकी सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया।” हालांकि ब्रजेश पाठक के बयान पर सपा नेताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ और सदन में हंगामा जारी हैं।
सपा विधायक हंगामे में डूबे
सपा विधायक ब्रजेश पाठक के बयान से खासे नाराज नजर आए और सदन में धरने पर बैठ गए, जिससे यूपी विधानसभा की कार्यवाही में जबरदस्त हलचल मच गई।