
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पहली दिन की परीक्षा आज सकुशल संपन्न हो गई। इस दिन की परीक्षा में प्रथम पाली और द्वितीय पाली के अंतर्गत छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, ताकि सभी परीक्षार्थी बिना किसी समस्या के परीक्षा दे सकें।
12वीं के छात्रों में उत्साह
12वीं की परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया। खासकर सामान्य हिंदी की परीक्षा देने वाले छात्र परीक्षा केंद्रों से प्रसन्नचित्त होकर बाहर निकलते हुए नजर आए। छात्रों ने परीक्षा के बारे में कहा कि इस वर्ष की परीक्षा बहुत ही व्यवस्थित और शांतिपूर्वक संपन्न हुई है।
सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात किया था। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी परीक्षा की निगरानी की जा रही थी, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की नकल या अव्यवस्था न हो।
इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों और शिक्षकों दोनों ने उम्मीद जताई है कि यह परीक्षा बहुत ही पारदर्शी और नकल-मुक्त होगी।