
पाकिस्तान और भारत के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते पाकिस्तान के पूर्व बॉलर और दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम भड़क गए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम को खूब खरी खोटी सुनाई है। वसीम अकरम ने कहा की अब समय आ गया है की टीम में बदलाव किए जाएं। उन्होंने टीम के तेज गेंदबाजों को तो और लताड़ लगाई और कहा की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वनडे क्रिकेट खेलने वाली कुल 14 टीमों में सबसे ज्यादा खराब हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बदलाव करना जरूरी है अगर ऐसा नहीं किया गया तो आप ऐसे ही 6 महीने तक हारते रहेंगे। मगर आपको अभी से T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी करनी पड़ेगा।
सफेद गेंद से खेल रहे पुरानी क्रिकेट-वसीम
वसीम अकरम ने द ड्रेसिंग रूम शो में बोलते हुए कहा कि हम सफेद गेंद से पुरानी क्रिकेट खेल रहे हैं। निडर और युवा क्रिकेटरों की अब टीम को जरूरत है। अगर आपको 5-6 बदलाव ही करने हैं तो जल्द करें।
शो में आगे उन्होंने कहा, “बस बहुत हो गया। आपने उन्हें स्टार बना दिया है। पिछले पांच वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज 60 की औसत से 24 विकेट लेने में सफल रहे हैं। यानी प्रति विकेट 60 रन
उन्होंने कहा, “हमारा औसत ओमान और अमेरिका से भी खराब है। वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत दूसरा सबसे खराब है।”
टीम के चयन पर भी उठाए सवाल
वसीम अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े किए और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से कोच, कप्तान और चयनकर्ताओं से सवाल करने को कहा।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “चेयरमैन साहब कृपया कप्तान, चयन समिति और कोच को बुलाएं और उनसे पूछें कि उन्होंने किस तरह का चयन किया है। खुशदिल शाह और सलाम आगा क्या कभी विकेट लेने की स्थिति में दिखे? मैं हफ्तों से चिल्ला रहा हूं कि यह टीम अच्छी नहीं है, लेकिन चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने सबसे अच्छी टीम बनाई है।”