
Chhaava 300 Cr: 100-200 करोड़ जाइए भूल छप्पर फाड़ कमाई कर रही छावाछावा की रिलीज़ के बाद से देश भर में सनसनी सी है इस फिल्म ने रिलीज़ होने के बाद से कमाई के तो सारे ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। छावा’ फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के शूरवीर बेटे संभाजी महाराज की कहानी है। इसमें फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे का किरदार निभाया है। इस रोल में एक्टर का जो इनिगमा और एनर्जी है वो दर्शकों को काफी उत्साहित कर रही है। उनकी जोरदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की जा रही है। इसी के चलते भारी संख्या में लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। फिल्म में एक्टर अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे हैं।
भारत में ‘छावा’ ने मचाया धमाल!
अब बात करते हैं ‘छावा’ के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की। इस हिसाब से फिल्म ने 33.10 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की थी। पहले वीकेंड में ‘छावा’ ने 121.43 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। पहले हफ्ते में फिल्म ने 225.28 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह, अब तक फिल्म ने भारत में कुल 334.51 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
टोटल कलेक्शन-
पहला दिन- 33.10 करोड़
दूसरा दिन- 39.30 करोड़
तीसरा दिन- 49.03 करोड़
चौथा दिन- 24.10 करोड़
पांचवां दिन- 25.75 करोड़
छठवां दिन 32.40 करोड़
सातवां दिन- 21.60 करोड़
आठवां दिन 24.03 करोड़
नौवां दिन – 44.10 करोड़
दसवां दिन- 41.10 करोड़
टोटल- 334.51 करोड़