
रचिन रविंद्र की शतकीय पारी के तूफान ने न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि पाकिस्तान को उड़ा दिया है। बांग्लादेश की हार के साथ ही अब पाकिस्तान ICC Champions Trophy के मुकाबले से बाहर हो चुका है। इस जीत के साथ ही कीवी टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना भी पक्का हो गया है।
पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश भी बाहर
न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त के बाद बांग्लादेश का सफर यहीं खत्म हो चुका है और साथ ही पाकिस्तान की बची खुची उम्मीदें भी खत्म हो चुकी हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है।