
वाराणसी। भोजपुरी गीत और पंजाबी रैप के मिक्स गाने दीदिया के देवरा इन दिनों काफ़ी चर्चा में बना हुआ है। मशहूर रैपर हनी सिंह और भोजपुरी गायिका रागिनी विश्वकर्मा के इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर शादियों में बजने वाले डीजे पर काफी सुनने को मिल रहा है। वही इस गाने को लेकर विवाद भी अब शुरू हो गया है।

धर्म की नगरी वाराणसी में इस गाने को अश्लील और रिश्तों को अमर्यादित तरीके से पेश किए जाने का आरोप लगाकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर व सूचना प्रसारण मंत्रालय से कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। सोमवार को शिकायत को लेकर वाराणसी के अधिवक्ता कमलेश चन्द्र त्रिपाठी ने लिखित शिकायत किया है। अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने पुलिस से शिकायत कर रैपर हनी सिंह और भोजपुरी गायिका रागिनी विश्वकर्मा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

भोजपुरी गाने के नाम पर अश्लीलता और रिश्तों में अभद्रता पेश किए जाने का आरोप !
पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह के रिलीज हुए नए गाने को जहां लोग एक तरफ खूब पसंद कर रहे है, तो वही इसे अभद्र बताया गया है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और सूचना प्रसारण मंत्रालय से शिकायत करने वाले अधिवक्ता ने कहा कि पंजाबी रैपर एवं म्यूजिशियन यो यो हनी सिंह संगीत की दुनिया में एक बड़ा नाम है और इन्हें काफी लोग फॉलो करते है। यदि ऐसे संगीतकार भोजपुरी में अभद्रता को बढ़ावा देते है, तो भोजपुरी भाषा और भोजपुरी गानों को काफी नुकसान होगा।

ऐसे में रैपर हनी सिंह और गायिका रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग को गई है। जिससे आगे कोई भी गायक और गायिका भोजपुरी की आड़ में अभद्र गानों को ना बनाए। बता दें कि हनी सिंह ने भोजपुरी में रिलीज हुए गाने जिसके बोल “दीदिया के देवरा, चढ़वले बाटे नजरिया” में हनी सिंह ने रैप और रागिनी विश्वकर्मा ने गीत को गया है, जबकि एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने इस गाने में एक्टिंग किया है।