Vantara: वनतारा का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, वन्य जीवों के संरक्षण के लिए करेगा काम

Vantara: पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड क्लास सुविधा से लैस पशु संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।

Vantara: पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड क्लास सुविधा से लैस पशु संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के मौके पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने किया। पीएम मोदी ने ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया। वनतारा वन्य जीवों के संरक्षण और प्रिजर्वेशन के लिए डेडिकेटड केंद्र है। प्रधानमंत्री ने 3 हजार एकड़ में फैले वनतारा में काफी वक्त बिताया, और वहां जानवरों के लिए बनाई गई विश्वस्तरीय सुविधाओं का जायजा लिया। बता दें इस संरक्षण केंद्र को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की पहल पर बनाया गया है।

जानवरों के हॉस्पिटल का भी पीएम ने किया दौरा

प्रधानमंत्री ने वनतारा में जानवरों के लिए बने मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा किया। यहां उन्होंने विशेष चिकित्सा उपकरणों जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड और एंडोस्कोपी का लाइव प्रदर्शन देखा। जानवरों के लिए बनाए गए आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर में भी उन्होंने रुचि दिखाई। वनतारा में हाल ही में पैदा हुए जानवरों के बच्चों के लिए नर्सरी भी बनाई गई है। पीएम ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों की मेहनत और लगन की सराहना की।

एशिया शेर बने आकर्षण का केंद्र

प्रधानमंत्री ने एशियाई शेर के शावक, सफेद शेर के शावक और दुर्लभ क्लाउडेड तेंदुआ शावकों को देखा। उन्होंने सफेद शेर, बाघ और गैंडे के शावकों को दूध भी पिलाया। यहां केंद्र में एशियाई शेर, हिम तेंदुआ और एक सींग वाले गैंडे जैसे जानवरों का संरक्षण किया जा रहा है। पीएम ने गोल्डन टाइगर, सफेद शेर और हिम तेंदुए जैसे खतरनाक जानवरों को भी करीब से देखा।

वनतारा में हर जानवर को उसकी ज़रूरत के हिसाब से एक घर मिला है। यहां किंगडम ऑफ लॉयन, किंगडम ऑफ रेप्टाइल्स, किंगडम ऑफ सील और चीता ब्रीडिंग सेंटर जैसे कई सेंटर्स हैं। सबसे बड़ा आकर्षण हाथियों के लिए बनाई गई गजनगरी है, जो करीब 1 हजार एकड़ में फैली है। यहां 240 से अधिक बचाए गए या बीमार हाथियों को रखा गया है। इन हाथियों को वनतारा में विश्व स्तरीय उपचार और देखभाल मिलती है। यहां हाथियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल भी है, जिसमें तालाब और जकूजी जैसी सुविधाएं भी हैं।

Related Articles

Back to top button