
लखनऊ: देश के प्रमुख बिल्डर अंसल समूह को दिवालिया घोषित कर दिया गया है, जिससे हज़ारों निवेशकों के भविष्य को लेकर चिंता का माहौल है। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाते हुए निर्देश दिए हैं कि अंसल समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और इस फैसले को अदालत में चुनौती दी जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि अंसल समूह समाजवादी पार्टी (सपा) की उपज था और अगर उसने किसी भी होम बायर के साथ धोखा किया, तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले माफिया का राज चलता था, पुलिस उनकी सेवा करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब हम माफियाओं को कहीं से भी पकड़कर सजा दिलवाएंगे।
लखनऊ में 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों के पैसे एक दशक से भी अधिक समय से अंसल ग्रुप में फंसे हुए हैं। अब तक न तो उन्हें जमीन मिली और न ही उनके पैसे वापस हुए। ऐसे में जब अंसल समूह के दिवालिया होने की खबर सामने आई, तो निवेशकों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। मामला सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा।
सीएम योगी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि निवेशकों के साथ कोई भी धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अंसल समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए और साथ ही कहा कि निवेशकों और एलडीए अधिकारियों की एक टीम बनाई जाएगी, ताकि कोर्ट में मजबूती से इस मामले की पैरवी की जा सके।