Trending

Mainpuri: नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, संचालक फरार

Uttar Pradesh: मैनपुरी में नकली मोबिल ऑयल बनाने की एक फैक्ट्री पर छापेमारी की गई, जहां बड़ी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल का जखीरा बरामद हुआ। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया।

Fake Castrol Mobil Oil Factory Exposed In Mainpuri: मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले में एक घर में चल रहे नकली केस्ट्रॉल मोबिल ऑयल के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। यहां की फैक्ट्री में नकली मोबिल ऑयल बनाने का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री संचालक फरार हो गया, जबकि केस्ट्रॉल कंपनी की टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

कंपनी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

केस्ट्रॉल कंपनी के मैनेजर रवि सिंह को क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल की बिक्री की सूचना मिल रही थी और कंपनी की सेल में गिरावट भी देखी जा रही थी। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद रवि सिंह ने जिलाधिकारी को सूचित किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार हरेंद्र कर्दम और कोतवाली के एसआई राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी की।

बरामद सामान और संचालक की गिरफ्तारी की कोशिश

छापेमारी के दौरान पुलिस ने ड्रमों में भरा लूज मोबिल ऑयल, नकली स्टीकर, ढक्कन और तेल निकालने की मशीनें बरामद कीं। हालांकि, जैसे ही संचालक को छापेमारी की भनक लगी, वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रवि सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पिछले कुछ महीनों में दूसरी बार हुई कार्रवाई

कंपनी मैनेजर रवि सिंह ने बताया कि यह मैनपुरी में उनकी दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले लगभग सात-आठ महीने पहले भी उन्होंने एक ऐसे ही नकली फैक्ट्री संचालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। रवि सिंह ने आशंका जताई कि पुलिस यदि आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दे तो ऐसे अपराधियों पर लगाम लग सकती है।

Related Articles

Back to top button