सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बड़ौत, मृतकों के परिजनों को दी 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद

समाजवादी पार्टी (सपा) का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज बागपत के बड़ौत में पहुंचे, जहां उन्होंने जैन निर्वाण हादसे में मारे गए 9 लोगों के स्वजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी

बागपत : समाजवादी पार्टी (सपा) का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज बागपत के बड़ौत में पहुंचे, जहां उन्होंने जैन निर्वाण हादसे में मारे गए 9 लोगों के स्वजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। इस हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने उनका दर्द साझा किया और सरकार से 50-50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए सांसद हरेंद्र मालिक और विधायक अतुल प्रधान ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये के चेक सौंपे। इस दौरान पीड़ित परिवारों की आंखों में आंसू थे, और जैन समाज के लोग भी मौजूद रहे। सांसद और विधायक ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवारों के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य प्रमुख सदस्य थे – सपा राष्ट्रीय सचिव अर्पणा जैन, जिलाध्यक्ष रविंद्र देव, प्रदेश सचिव डा. शालिनी राकेश, युवजन सभा के प्रदेश सचिव चिराग चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, शौकेंद्र पहलवान, हाजी तराबुद्दीन, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, तेजपाल सिंह गुर्जर, और देव कुमार शर्मा।

यह हादसा जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान हुआ, जब मान स्तम्भ पर बंधी लकड़ी की पेड़ 60 फीट की ऊंचाई से टूटकर गिर गई। इसके परिणामस्वरूप 9 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

समाजवादी पार्टी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के साथ अपनी पूरी सहानुभूति जताई और सरकार से तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग की।

Related Articles

Back to top button