
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
राजभर ने तो यहां तक कह दिया कि, “अगर NDA से बातचीत सफल नहीं होती है तो हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारी पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। हमने इस दिशा में पूरी तैयारी भी कर ली है।”
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर काम किया जा रहा है और बिहार में सुभासपा का प्रभाव बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सुभासपा के इस अहम बयान से बिहार की राजनीतिक स्थिति में हलचल मचने की संभावना है, खासकर जब राज्य में चुनावी महौल गरमाया हुआ है।