
Holi का त्योहार जहां रंगों और खुशियों का संगम होता है, वहीं इस बार लखनऊ में यह त्योहार कुछ शर्मनाक घटनाओं की वजह से काला पड़ गया। शहर के अलग-अलग इलाकों में होली के दिन दुष्कर्म की कई घटनाएं सामने आईं, जिनमें नाबालिग बच्ची से लेकर एक मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ तक बर्बरता की गई।
रहीमाबाद में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म
लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में Holi के दिन एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई। घटना के बाद पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसे जमकर पिटाई की। साथ ही, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
विभूति खंड क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म
लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र में भी एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। पुलिस ने आरोपी सरजू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और मामले की तहकीकात जारी है।
गोसाईगंज में मानसिक विक्षिप्त युवती से गैंगरेप
गोसाईगंज-मोहनलालगंज क्षेत्र में एक मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई। पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन शुरुआत में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अधिकारियों द्वारा पुलिस की फटकार के बाद ही मामला दर्ज किया गया। इस घटना के बाद डीसीपी ने दो चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
इन घटनाओं के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही, प्रशासन ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। बहरहाल, लखनऊ में Holi के दिन हुई इन तमाम घटनाओं ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।