पहाड़ियों को गाली देने वाले प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, रोते हुए बोले- तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया बयान

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विवादों के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी ओर से दिए गए बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश ...

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विवादों के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी ओर से दिए गए बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की बात की और कहा कि उनका बयान गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया था। इस दौरान प्रेमचंद्र अग्रवाल भावुक हो गए और रो पड़े।

बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद्र अग्रवाल ने पहाड़ी लोगों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिससे राज्य में व्यापक असंतोष फैल गया था। उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने विरोध किया और मामले को लेकर राजनीति गर्मा गई।

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेजते हुए इस विवाद पर खेद व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने कोई अपशब्द नहीं कहे थे। उनका बयान मीडिया में गलत तरीके से आया था, जिसे लेकर उन्होंने सफाई दी। उनके इस्तीफे के बाद यह मामला प्रमुख चर्चा का विषय बन गया।

Related Articles

Back to top button