
अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव फतेहपुर और बसेली में संदिग्ध शराब पीकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा अस्पताल में भर्ती है। इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्ति कुछ गांवों में शराब के पौवे फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का शक है कि ये पौवे जहरीली शराब के हो सकते हैं, जिसे उन युवकों ने पी लिया था और फिर हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग, फॉरेंसिक टीम और इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और सभी जरूरी नमूने एकत्र किए गए।
इगलास की क्षेत्राधिकारी दीक्षा भवरे ने जानकारी दी कि परिवारवालों ने मौत का कारण जहरीली शराब बताया है। घटना के बाद जांच शुरू की गई, जिसमें आबकारी विभाग ने शराब के सैंपल की जांच की, लेकिन उसमें मेथेनॉल नहीं पाया गया। शराब के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।