
मेरठ में एक सड़क हादसे में यूपी पुलिस के दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ़्तार से जा रही दरोगा की कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। मृतक दरोगा की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई, जो मुजफ्फरनगर की कचहरी में चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात थे।
नीरज कुमार जो फिरोजाबाद के निवासी थे, 1 दिन की छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे।
हादसे के बाद उनकी जेब से मिले आई कार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई। यह हादसा मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर हुआ। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।