लखनऊ में तीन लोगों से 2.58 करोड़ की साइबर ठगी, पार्ट टाइम जॉब और ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजों ने दिया घटना को अंजाम

लखनऊ में तीन लोगों से पार्ट टाइम जॉब और ट्रेडिंग के नाम पर 2.58 करोड़ की ठगी हुई। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया। क्रिप्टो करेंसी के नाम पर की गई यह ठगी बाइनेंस एप के जरिए की गई। पुलिस जांच में जुटी है।

लखनऊ में साइबर ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें तीन लोगों से मिलकर 2.58 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्हें पार्ट टाइम जॉब, ट्रेडिंग और यूएसडीटी पर मुनाफे का झांसा देकर ठगा गया।

पीड़ितों का कहना है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर ‘क्रिप्टो जाधव’ नामक एक आईडी से मैसेज आया। मैसेज में यह कहा गया था कि यूएसडीटी बढ़ाकर रुपये मिलेंगे, लेकिन इसके लिए यूएसडीटी को वेरीफाई करना जरूरी है। इसके बाद उन्हें दो वेबसाइट के लिंक भेजे गए, जिनसे वेरीफाई करने को कहा गया।

पीड़ित सत्यम ने जब बाइनेंस एप से वेरीफाई किया, तो उनके खाते से सारे यूएसडीटी निकल गए, जिसकी भारतीय रुपये में कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये थी। साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस ठगी के नेटवर्क को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button