
एप्पल 2024 के अप्रैल महीने से हैदराबाद स्थित फॉक्सकॉन प्लांट में एअरपॉड्स का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रहा है। यह भारत में एप्पल द्वारा उत्पादन की जाने वाली दूसरी प्रोडक्ट श्रेणी होगी, पहले iPhones के उत्पादन के बाद।
एयरपॉड्स उत्पादन केवल निर्यात के लिए होगा
उद्योग सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि एअरपॉड्स का उत्पादन भारत में फॉक्सकॉन के हैदराबाद प्लांट में अप्रैल से शुरू होगा, लेकिन शुरुआत में यह केवल निर्यात के लिए होगा। फॉक्सकॉन ने अगस्त 2023 में इस फैक्ट्री के निर्माण के लिए 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 3500 करोड़ रुपये) मंजूरी दी थी।
भारत में उत्पादन के महत्व को बढ़ाती अमेरिकी टैरिफ की स्थिति
भारत में एअरपॉड्स का उत्पादन शुरू होने की चर्चा इस संदर्भ में महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले कुछ समय में घोषित किए गए प्रतिकारक टैरिफ के बाद एप्पल द्वारा भारत में उत्पादन कम करने की आशंका जताई जा रही थी। इसके अलावा, एप्पल ने आगामी चार वर्षों में अमेरिका में 500 बिलियन डॉलर का निवेश करने का ऐलान भी किया है।
भारतीय आयात शुल्क और अमेरिकी शुल्क में अंतर
भारत में हैडरबल्स और वेयरेबल्स पर 20 प्रतिशत का आयात शुल्क है, जबकि अमेरिका में यह शुल्क शून्य है। भारतीय सर्कुलर और इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने सुझाव दिया है कि भारत को अमेरिका से स्मार्टफोन, हैडरबल्स और वेयरेबल्स के आयात पर शुल्क हटा देना चाहिए, जिससे यह भारत के लिए लाभकारी होगा। ट्रंप प्रशासन 2 अप्रैल से भारत समेत कई देशों पर प्रतिकारक टैरिफ लगाने का प्रस्ताव कर चुका है।