ग्रीन हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था में भारत अग्रणी: Technip के अर्नौद पियेटन का बयान

**Technip Energies** ने भारत में एक शोध और विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है और अपनी कार्यबल को बढ़ाने का भी फैसला लिया है। कंपनी का मानना है कि भारत ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में वैश्विक बदलाव की दिशा में अग्रणी है।

मुंबई: फ्रांसीसी इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी, Technip Energies भारत में एक शोध और विकास केंद्र (R&D) स्थापित करने जा रही है, साथ ही कंपनी यहां अपनी कार्यबल को भी बढ़ा रही है। कंपनी का मानना है कि भारत वैश्विक स्तर पर ग्रीन हाइड्रोजन की ओर बढ़ रहे बदलाव में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Technip Energies के सीईओ अर्नौद पियेटन ने कहा, “भारत वह देश है जहाँ हम ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया से संबंधित सबसे बड़े प्रोजेक्ट साइन कर रहे हैं। यह वह भू-भाग और देश है जहाँ हमारे लिए ग्रीन अमोनिया और ग्रीन हाइड्रोजन की शुरुआत हो रही है। इसलिए हम भारत को ग्रीन हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अग्रणी मानते हैं।” कंपनी ने बताया कि वह पिछले पांच दशकों से भारत में कार्यरत है और पिछले चार वर्षों में यहां अपनी निवेश गतिविधियों को तेज़ किया है।

Related Articles

Back to top button