
लखनऊ : मलिहाबाद में 32 वर्षीय महिला की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी अजय पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। अजय ने अपने साथी दिनेश के साथ मिलकर महिला को ऑटो में अगवा किया था और लूटपाट के बाद दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला की हत्या कर दी गई थी।
🚨 लखनऊ: महिला हत्या के आरोपी का एनकाउंटर 🚨
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 21, 2025
🔫 मुख्य आरोपी ऑटो चालक अजय पुलिस मुठभेड़ में ढेर
🚖 ऑटो से किडनैप कर की थी महिला की हत्या
🌳 मलिहाबाद के बाग में मिला था महिला का शव
👮 एक आरोपी दिनेश पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
💰 अजय पर था 1 लाख रुपये का इनाम#Lucknow #Encounter… pic.twitter.com/hGILW2crdz
गिरफ्तार आरोपी दिनेश से पूछताछ के बाद पुलिस अजय की तलाश में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि अजय मलिहाबाद इलाके में छिपा हुआ है। घेराबंदी करने पर अजय ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अजय गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अजय के खिलाफ 23 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, और वह लंबे समय से लूट और अपराध की घटनाओं में शामिल रहा था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।









