
Kunal Kamra Row: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। इस बार उनके विवाद का कारण महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे हैं। दरअसल मामला ये है कि उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब पहुंची और वहां तोड़फोड़ की। आरोप है कि कुणाल कामरा ने इसी क्लब में एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया और शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में कहा गया है कि कामरा ने हाल ही में खार पश्चिम स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब में आयोजित एक लाइव शो के दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।
पहले भी विवादों से रहा है नाता
ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच सोशल मीडिया पर कई बार बहस हो चुकी है। दरअसल, भाविश ने सोशल मीडिया पर ओला गीगाफैक्ट्री की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके जवाब में कुणाल कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की फोटो शेयर की। इन स्कूटर्स को सर्विस सेंटर पर खड़ा देखा गया था। कामरा ने कंपनी के सर्विस सेंटर की हालत पर सवाल उठाए। इसके बाद भाविश ने कहा कि अगर आपको इतनी चिंता है, तो आकर हमारी मदद करें। मैं आपके पेड ट्वीट और असफल करियर से ज्यादा पैसे दूंगा। अगर आप मदद नहीं करना चाहते, तो चुप रहिए और हमें असली ग्राहकों की समस्याओं को सुधारने दीजिए।
विश्व हिन्दू परिषद से भी नहीं मिली आंख
2022 में हरियाणा के गुरुग्राम में उनका एक शो आयोजित होना था, लेकिन बजरंग दल और वीएचपी के विरोध के कारण शो को रद्द करना पड़ा। इसके बाद कामरा ने हिंदू में एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह वीएचपी से बड़े हिंदू हैं। कामरा ने वीएचपी को खुले पत्र में नाथूराम गोडसे की निंदा करने की चुनौती भी दी थी।
जब फ्लाइट में सफर करना हुआ दू-भर
कुणाल कामरा का विवाद अर्नब गोस्वामी से भी हुआ बता दें दरअसल, इंडिगो की एक फ्लाइट में कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुलाकात अर्नब गोस्वामी से हुई। इस दौरान कामरा ने गोस्वामी की पत्रकारिता के तरीके पर सवाल उठाए और इसका वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, अर्नब गोस्वामी ने कामरा की किसी भी बात का जवाब नहीं दिया। इसके बाद इंडिगो ने कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया, और यह प्रतिबंध अन्य एयरलाइनों तक भी पहुंच गया। एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर ने कामरा को अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।









