यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, आईजी लॉ एंड ऑर्डर ने जारी किया आदेश

लखनऊ में यूपी पुलिस के सभी अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां अचानक निरस्त कर दी गई हैं। आईजी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

लखनऊ में यूपी पुलिस के सभी अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां अचानक निरस्त कर दी गई हैं। आईजी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

आदेश के अनुसार, तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। जो अधिकारी या कर्मचारी पहले से स्वीकृत छुट्टी पर रवाना हो चुके हैं, उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है। केवल विशेष परिस्थितियों में सक्षम स्तर से स्वीकृति मिलने पर ही अवकाश संभव होगा।

Related Articles

Back to top button