
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित मशहूर बाजपेई पूड़ी शॉप पर शुक्रवार को SGST (स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई GST चोरी की शिकायत के बाद की गई। डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारियों की निगरानी में चल रही इस जांच में दुकान की मशीनें जब्त कर ली गई हैं और रोजाना के ट्रांजेक्शनों की गहन जांच हो रही है।
टीम को संदेह है कि बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की गई है। SGST अधिकारियों ने दुकान को फिलहाल सील कर दिया है। इस कार्रवाई से हजरतगंज क्षेत्र में हलचल मच गई और आसपास के व्यापारियों में भी चिंता का माहौल देखने को मिला।
SGST विभाग का कहना है कि जाँच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
हजरतगंज थाना क्षेत्र की यह दुकान लखनऊ की पुरानी और जानी-मानी पूड़ी दुकानों में से एक है।









