
रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के दण्डियाल गांव निवासी आरिफ ने मुंबई में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले आरिफ ने एक वीडियो बनाकर अपनी परेशानियों का खुलासा किया। उसने वीडियो में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी जेबा का कासिम नामक व्यक्ति से अफेयर है।
आरिफ ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही, कोर्ट में चल रहे केस के कारण भी वह मानसिक तनाव का शिकार था। उसने वीडियो में कहा कि उसे न्याय नहीं मिल रहा और वह इस कारण आत्महत्या कर रहा है।
यह मामला एक गंभीर सवाल खड़ा करता है कि शिकायत के बावजूद अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो क्या इस तरह के हादसे को रोका जा सकता था?









