
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर गली नंबर 18 में देर रात तेज आंधी और बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से पास का एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें पूरा परिवार मौजूद था। हादसे में मलबे के नीचे दबकर एक बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के समय परिवार के कुछ सदस्य घर में मौजूद नहीं थे, जिससे और बड़ी जनहानि टल गई।
राहत और बचाव कार्य में देरी को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम समय पर नहीं पहुंची। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।









