
कानपुर से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला, जहां 62 वर्षीय रिटायर्ड COD कर्मचारी हरिश शुक्ला को प्यार और शादी का ख्वाब इतना महंगा पड़ गया कि तीसरे ही दिन उन्हें थाने का रास्ता देखना पड़ा।
दरअसल, हरिश शुक्ला ने 45 साल की पूजा नाम की महिला से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। पूजा पहले शुक्ला जी के पड़ोस में पूजा-पाठ किया करती थी, तभी से दोनों के बीच जान-पहचान थी।
शादी के बाद दुल्हन ने दो दिन तक सास-ससुर की सेवा और घर का चाय-नाश्ता बनाकर सभी का भरोसा जीत लिया। लेकिन तीसरे ही दिन वह घर से तीन लाख रुपये के गहने और दो लाख रुपये नकद लेकर रफूचक्कर हो गई।
अब पीड़ित दूल्हा थाने पहुंचा है और पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन मोहल्ले में चर्चाएं तेज हैं—”कहां से आई थी ये लुटेरी दुल्हन?” यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह अकेला केस है या फिर किसी गिरोह का हिस्सा है ये ‘लुटेरी क्वीन’?









