पटना में “Folk भारत” का जबरदस्त क्रेज, ऑडिशन में उमड़ी भीड़

भारत की लोक कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाने के लिए भारत समाचार लेकर आ रहा है एक अनोखा शो — "Folk भारत"। इस शो का उद्देश्य देश के कोने-कोने से छिपी हुई लोक प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देना है।

पटना, 20 अप्रैल 2025 — भारत समाचार के आगामी धमाकेदार प्रोग्राम “Folk भारत” के लिए आज पटना में ऑडिशन का आयोजन किया गया, जहां जबरदस्त उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाएं उमड़ पड़ीं। शहर के एक ऑडिशन स्थल पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां दूर-दराज से आए प्रतिभागी अपनी कला और हुनर को मंच देने के लिए पहुंचे।

इस शो में लोक कला, संगीत और सांस्कृतिक विरासत को प्रमोट किया जाएगा। ऑडिशन में हिस्सा लेने आए कलाकारों की ऊर्जा, समर्पण और जज्बा देखते ही बनता था। कई कलाकार तो सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करके पटना पहुंचे, सिर्फ इस मंच का हिस्सा बनने के लिए।

“Folk भारत” को होस्ट कर रही हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और सुपर स्टार अक्षरा सिंह….कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की लोक सांस्कृतिक धरोहर को एक नया मंच देना है और ग्रामीण व शहरी प्रतिभाओं को एक साथ जोड़कर देशभर में लोक कला की पहचान बनाना है।

Back to top button