
नोएडा : साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए सेक्टर-36 साइबर थाना पुलिस ने नैनीताल बैंक से जुड़े 16 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक विदेशी नागरिक एलेक्स भी शामिल है, जो पिछले दस वर्षों से भारत में रह रहा था और साइबर फ्रॉड में माहिर है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये नकद, 8 बैंक चेकबुक, 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 पासपोर्ट और करीब 20 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की है। इस गिरोह का सरगना शावेज भोले-भाले लोगों से उनके बैंक खाते हासिल करता था। इन खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया जाता था। नैनीताल बैंक से भी इसी तरीके से करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
पूछताछ में पता चला कि विदेशी नागरिक एलेक्स तकनीकी रूप से काफी दक्ष है और साइबर क्राइम की बारीकियों में निपुण है। उसका काम डिजिटल ट्रांजैक्शन को मैनेज करना और पैसों को अलग-अलग खातों में भेजना था ताकि पुलिस को पकड़ने में मुश्किल हो। आरोपी ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-4 सेक्टर में ठिकाना बनाकर इस ठगी को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटा लिए गए हैं और उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। मामले की जांच अभी जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह से जुड़ी और जानकारियां जल्द सामने आएंगी।








