आधी रात ब्यूरोक्रेसी में मचा हड़कंप…! 33 IAS इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

Lucknow: देर रात प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली, जब सरकार ने 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस लिस्ट में 11 जिलाधिकारियों (DM)..

UP IAS Transfer: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में आधी रात को बड़ा हड़कंप मच गया जब सरकार ने एक झटके में 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में 11 जिलों के डीएम बदले गए हैं, तो कई सीनियर अफसरों को नई ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रशासनिक हलकों में अचानक हुए इस बदलाव को बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर लोकसभा चुनावों की तैयारियों और सुशासन को लेकर सरकार की गंभीरता के संदर्भ में। ऐसे में यहां देखें पूरी लिस्ट…..

प्रमुख पदस्थापन

  • अमित गुप्ता – प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग
  • कौशल राज शर्मा – सचिव, मुख्यमंत्री
  • एस. राजलिंगम – मंडलायुक्त, वाराणसी
  • सत्येंद्र कुमार – जिलाधिकारी, वाराणसी
  • प्रेरणा शर्मा – निदेशक, SUDA
  • नवनीत सिंह चहल – विशेष सचिव, मुख्यमंत्री
  • विशाल भारद्वाज – विशेष सचिव, मुख्यमंत्री

नए जिलाधिकारी (DM)

  • अभिषेक पांडेय – हापुड़
  • रवींद्र कुमार – आजमगढ़
  • अविनाश सिंह – बरेली
  • अनुपम शुक्ला – अम्बेडकरनगर
  • अविनाश कुमार – गाजीपुर
  • मृदुला चौधरी – झांसी
  • गजल भारद्वाज – महोबा
  • महेंद्र सिंह तंवर – कुशीनगर
  • आलोक कुमार – संतकबीर नगर
  • शैलेश कुमार – भदोही

मुख्य विकास अधिकारी (CDO)

  • शाश्वत त्रिपुरारी – गोरखपुर
  • हर्षिका सिंह – प्रयागराज
  • शाहिद अहमद – श्रावस्ती

अन्य प्रमुख बदलाव

  • संजय कुमार मीणा – उपाध्यक्ष, MDA
  • गौरव कुमार – नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम
  • आर्यका अखौरी – विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  • इंद्रजीत सिंह – विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग
  • उज्ज्वल कुमार – प्रबंध निदेशक, UPMSCL
  • पुलकित खरे – मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन
  • शिशिर – विशेष सचिव, MSME
  • विशाल सिंह – सूचना निदेशक
  • जगदीश – सचिव, गृह विभाग
  • वेदपति मिश्रा – सचिव, यूपी राज्य सूचना आयोग

UP सरकार का यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल आने वाले समय में विकास कार्यों की रफ्तार और सुशासन के एजेंडे को मजबूती देने की दिशा में अहम माना जा रहा है। नई जिम्मेदारियों के साथ इन अधिकारियों की कार्यशैली पर अब सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। देखना दिलचस्प होगा कि यह तबादला एक्सप्रेस प्रदेश की नौकरशाही में कितनी ऊर्जा और प्रभावशीलता लेकर आती है।

Related Articles

Back to top button