
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो इतना भयावह है कि इसे दिखाया नहीं जा सकता, लेकिन इसमें कही गई बातों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में एक महिला स्थानीय व्यक्ति से मदद की गुहार लगाते हुए कहती है कि आतंकी धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मार रहे थे।
धर्म के आधार पर टारगेट कर रहे थे आतंकी

महिला बताती है, “मैं और मेरे पति बैठकर भेल खा रहे थे, तभी आतंकी आए और बोले कि ये मुस्लिम नहीं लगते, इन्हें मार दो। इसके बाद मेरे पति को गोली मार दी।” वहीं दूसरी महिला कहती है, “मेरे पति को बचा लो, वो वहां पड़े हैं।” एक और महिला अपने घायल पति को कुर्सी पर बैठाकर मदद की गुहार लगाते हुए नजर आती है।
बेटे को बचाने की गुहार

वीडियो में एक अन्य महिला रोते हुए कहती है, “कोई मेरे बेटे को बचा लो।” जब स्थानीय व्यक्ति पूछता है कि बेटा कहां है, तो महिला घास के मैदान की ओर इशारा करके बताती है कि वहीं पड़ा है। इस पर स्थानीय व्यक्ति उन्हें दिलासा देता है कि चिंता न करें, हम आपकी मदद करेंगे।
एक की मौत, सात घायल

हमले में एक व्यक्ति की मौत और सात अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, फायरिंग की आवाजें सुनते ही सुरक्षाबलों को बायसरन क्षेत्र में भेजा गया, जो एक नॉन-मोटरेबल एरिया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।
पर्यटकों से भरा था पहलगाम
घटना के वक्त पहलगाम में पर्यटकों की भारी भीड़ थी। यह हमला न केवल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है बल्कि अमरनाथ यात्रा से पहले चिंता बढ़ा देता है।









