
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने वाराणसी में छात्र हेमंत पटेल को गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर जमकर हंगामा काटा। शनिवार को छात्र के हत्या मामले को लेकर वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंची विधायक पल्लवी पटेल को पुलिस ने रोक दिया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ संसदीय कार्यालय जाने से रोके जाने से आक्रोशित पल्लवी पटेल सड़क पर धरने पर बैठ गई। संसदीय जनसंपर्क जाने की जिद्द पर अड़ी विधायक पल्लवी पटेल और महिला पुलिसकर्मियों में उस समय नोंकझोंक हो गया जब पल्लवी पटेल पुलिस बैरिकेटिंग को पार कर संसदीय जनसंपर्क कार्यालय की ओर जाने की कोशिश की। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने पल्लवी पटेल को बैरिकेटिंग से हटाया, तो वही इस दौरान पल्लवी पटेल ने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार और गाली गलौज किए जाने का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा।
वाराणसी: हेमंत पटेल हत्याकांड को लेकर अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 26, 2025
🔥 विधायक पल्लवी पटेल और पुलिसकर्मियों के बीच नोंकझोंक
🔥 पीएम के जनसंपर्क कार्यालय जाने को लेकर बढ़ा तनाव
💥 पुलिस बैरिकेडिंग पर चढ़ीं विधायक पल्लवी पटेल
💥 पुलिसकर्मियों पर गाली गलौज का आरोप लगाया
💥 गाली देने… pic.twitter.com/WMvUTOEmCB

पल्लवी पटेल हुई भावुक, गाली देने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग, पुलिस ने किया आरोप को खारिज
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क जाते समय विधायक पल्लवी पटेल और महिला पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्कामुक्की के बाद मीडिया से बात करते हुए पल्लवी पटेल भावुक हो गई। विधायक पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि बैरिकेटिंग पर चढ़ने के दौरान एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गाली दिया और जब वह इसकी शिकायत वहां मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से किया, तो उन्होंने ऐसा होने से इंकार कर दिया। पल्लवी पटेल ने खुद के साथ हुए दुर्व्यवहार और गाली दिए जाने के मामले को विधानसभा में उठाए जाने और इसकी शिकायत शासन स्तर पर किए जाने की चेतावनी दिया। वही विधायक के आरोप को लेकर काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाला ने कहा कि मौके पर सभी पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। किसी के द्वारा दुर्व्यवहार विधायक के साथ किया जाना न ही संज्ञान में उस समय आया और न ही ऐसा कुछ हुआ है। विधायक पल्लवी पटेल ने इसकी शिकायत की लेकिन मौके पर उनको महिला पुलिसकर्मी के द्वारा ही बैरिकेटिंग से उतरा गया।


पल्लवी पटेल सहित कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के ऊपर धरना देने और सड़क जाम कर सरकारी कार्य में बाधा देने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि विधायक पल्लवी पटेल धरना -प्रदर्शन करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। उन्हें पहले ही बताया गया था कि जो भी उनका ज्ञापन है वह उच्चाधिकारियों को कलेक्ट्रेड में जाकर ज्ञापन दे दें। यदि धरना देना भी है तो वह शास्त्री घाट पर निर्धारित धरना स्थल पर जा सकती है। किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के पास की अनुमति नहीं है। पल्लवी पटेल के साथ जिन कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके ऊपर बिना अनुमति धरना प्रदर्शन, सरकारी कार्य में बाधा डालने और सड़क मार्ग जाम करने के आरोप में भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि वाराणसी के शिवपुर में छात्र हेमंत पटेल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही अब आरोपी का संबंध सत्ता पक्ष से होने का आरोप लगा कर विपक्ष के नेता पुलिस पर मुकदमे को कमजोर करने का आरोप लगा रहे है।








