
औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जौरा गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सेंगर नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। रविवार को हुए इस हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया और परिजनों में कोहराम मच गया।
औरैया : नदी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबकर मौत
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 1, 2025
➡सेंगर नदी में नहाने गए तीन बच्चों की मौत
➡3 बच्चों की मौत से इलाके में मचा हड़कंप
➡सदर कोतवाली क्षेत्र के जौरा गांव का मामला.#Auraiya @auraiyapolice @Uppolice @DMAuraiya pic.twitter.com/NvFkDvrwRv
जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे दोपहर में नदी में नहाने के लिए गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जब परिजनों ने तलाश शुरू की, तो ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव नदी से बरामद किए गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इस दर्दनाक घटना के बाद जौरा गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह नदी काफी गहरी है और पहले भी यहां इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। परिजन बच्चों को याद कर बिलखते नजर आए।
प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।









