अम्बेडकरनगर: लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर करते थे ठगी

अम्बेडकरनगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। बसखारी थाना क्षेत्र के कसदहां इलाके के पास से इस गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है

अम्बेडकरनगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। बसखारी थाना क्षेत्र के कसदहां इलाके के पास से इस गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 4 युवक और 5 महिलाएं शामिल हैं। गैंग का संचालन एक तथाकथित लुटेरी दुल्हन के माध्यम से हो रहा था, जो शादी के नाम पर लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठती थी।

पुलिस ने गैंग के पास से 72 हजार रुपये नकद, सोना, 11 मोबाइल फोन और जाली आधार कार्ड बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह बाहर से लोगों को बुलाकर उनसे शादी के नाम पर धोखाधड़ी करता था। पीड़ितों को विश्वास में लेने के लिए पहले महिलाओं की फोटो और बातचीत कराई जाती थी, फिर शादी तय कर ली जाती थी। शादी से पहले ही दहेज या अन्य खर्चों के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी, लेकिन शादी कभी नहीं कराई जाती।

गैंग का यह कारोबार हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों तक फैला हुआ था। हाल ही में हरियाणा से आए एक व्यक्ति से इस गिरोह ने 80 हजार रुपये की ठगी की थी। वह व्यक्ति शादी की उम्मीद में अम्बेडकरनगर आया था, लेकिन उसे ठग लिया गया। उसी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग के सदस्यों से पूछताछ जारी है और इनके अन्य ठगी के मामलों की भी जांच की जा रही है। इस गिरोह की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button