मेरठ: मुस्कान ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की हत्या का प्रयास—SSP से गुहार

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगलाताशी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच साल पहले शादी करने वाली महिला मुस्कान ने अपने पति की जान लेने की साजिश रच डाली।

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगलाताशी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच साल पहले शादी करने वाली महिला मुस्कान ने अपने पति की जान लेने की साजिश रच डाली। मुस्कान ने अपने प्रेमी अली फिरोज और उसके साथियों के साथ मिलकर पति अनु पर जानलेवा हमला कराया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से अनु को बेरहमी से पीटा, उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और अधमरी हालत में उसे मरा समझकर फेंक कर फरार हो गए।

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब अनु ने अपनी पत्नी मुस्कान को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद मुस्कान प्रेमी अली फिरोज के साथ घर से फरार हो गई। मुस्कान हिंदू युवक अनु से प्रेम विवाह कर मुसलमान बन चुकी थी, जबकि अनु पहले से शादीशुदा था। पत्नी की इस हरकत के बाद अनु ने अपनी पहली पत्नी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से न्याय की गुहार लगाई।

अनु की शिकायत है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और हमला करवाया। SSP कार्यालय में दी गई तहरीर में अनु ने पत्नी मुस्कान, प्रेमी अली फिरोज और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

यह मामला एक बार फिर उस सामाजिक विडंबना को उजागर करता है, जिसमें प्रेम के नाम पर रिश्तों की नींव को तोड़ा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button