कौशाम्बी में दर्दनाक हादसा: बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, 4 की मौके पर मौत

कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंगवा के बाग रोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें बारात से लौट रही कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल युवक को JCB और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

कौशाम्बी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार गुंगवा के बाग रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को खबर दी। दुर्घटनाग्रस्त कार में एक युवक बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह हादसा कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंगवा के बाग रोड पर देर रात हुआ। इस हृदयविदारक दुर्घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन अब इस मामले की जांच में जुट गए हैं ताकि हादसे की असल वजह पता चल सके।

Related Articles

Back to top button