
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। एक सूदखोर की घिनौनी मांग के चलते हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस सनसनीखेज केस का खुलासा करते हुए आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।
#ब्रेकिंग | अमरोहा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 5, 2025
“बीवी भेजो, कर्ज माफ”
सूदखोर की हैवानियत का खौफनाक अंजाम, पति ने उतारा मौत के घाट!
अमरोहा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक सूदखोर ने उधारी की रकम वापस न मिलने पर महिला से एक महीने तक साथ रखने की घिनौनी डिमांड कर दी। कर्जदार पति जब पैसे लौटाने… pic.twitter.com/kBnr2289aD
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी सूदखोर से कुछ समय पहले कर्ज लिया था। जब वह समय पर ब्याज सहित रकम लौटाने में असमर्थ रहा, तो सूदखोर ने कर्जदार से बेहद शर्मनाक और अमानवीय मांग कर डाली। उसने कहा कि अगर वह रकम नहीं चुका सकता तो अपनी पत्नी को एक महीने के लिए उसके पास भेज दे, बदले में वह पूरा कर्ज माफ कर देगा।
इस अमर्यादित और अपमानजनक प्रस्ताव से गुस्साए कर्जदार ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर सूदखोर की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को छिपाने की भी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया। आरोपी पति और उसकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है और मामले में विस्तृत जांच जारी है। यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है बल्कि समाज में मौजूद कर्ज वसूली की अमानवीय प्रवृत्तियों की ओर भी ध्यान दिलाता है।








