
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें लिखा गया—”तुझे हम जान से मार देंगे, सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।” यह मेल ‘राजपूत सिंधर’ नाम की मेल आईडी से भेजा गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शमी के भाई हसीब अहमद ने अमरोहा पुलिस को तहरीर दी।
अमरोहा-क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, शमी के भाई हसीब ने साइबर सेल से शिकायत की
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 5, 2025
ईमेल के जरिए मोहम्मद शमी को धमकी दी गई है, राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से धमकी मिली#MohammedShami #ThreatAlert #CyberCrime pic.twitter.com/iM99tDh6Wo
एसपी के आदेश पर अमरोहा साइबर सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है और साइबर तकनीकी माध्यमों से उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मोहम्मद शमी की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं जताई जा रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर को ऑनलाइन धमकियां मिली हों, लेकिन इस बार मेल में सीधे तौर पर जान लेने की बात कहे जाने से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।









