
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के नौ वर्ष पूरे होने पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने योजना की उपलब्धियों को साझा करते हुए इसे देश के गरीब वर्गों की जिंदगी में परिवर्तन लाने वाली पहल बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “9 साल उज्ज्वला योजना के, 10.33 करोड़ परिवारों में खुशहाली।”
उन्होंने यह भी बताया कि बीते नौ वर्षों में 238 करोड़ से अधिक गैस सिलेंडरों की रीफिलिंग की गई है, जो योजना की सफलता को दर्शाता है। उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य देश के सभी गरीब परिवारों तक साफ-सुथला ईंधन यानी एलपीजी पहुंचाना है।
हरदीप सिंह पुरी ने साझा किए आंकड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह योजना महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है और ग्रामीण गृहणियों के स्वास्थ्य में बड़ा सुधार लाने का काम कर रही है। मंत्री ने बताया कि बीते 10 वर्षों में 11,670 नए एलपीजी वितरक जोड़े गए, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों तक भी सिलेंडर की आपूर्ति संभव हो सकी है।
उज्ज्वला योजना को बताया महिला सशक्तिकरण का प्रतीक
सरकार ने अगस्त 2021 में उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत की, जिसमें 1 करोड़ नए कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था, जो जनवरी 2022 तक पूरा हो गया। इसके बाद दिसंबर 2022 तक अतिरिक्त 60 लाख कनेक्शन जारी किए गए।
वर्तमान में भारत में कुल 32.94 करोड़ सक्रिय घरेलू एलपीजी उपभोक्ता हैं, जिनमें से 10.33 करोड़ PMUY लाभार्थी हैं।









