
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। बसंत कुंज योजना के तहत बन रहा राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल 90% से अधिक तैयार हो चुका है और जल्द ही आम जनता के लिए उद्घाटन के बाद खोला जाएगा। यह स्थल देश के महान नेताओं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित है, जिनकी लगभग 63 फीट ऊंची प्रतिमाएं यहां स्थापित की जा रही हैं। स्थल पर बाउंड्री, स्टेज, रैली स्थल और ओपन थिएटर का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि संग्रहालय क्युरेशन, लैंडस्केपिंग और हार्टिकल्चर अंतिम चरण में हैं। यह स्थल न केवल युवाओं को राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक मूल्यों की प्रेरणा देगा, बल्कि लखनऊ के पर्यटन को भी नया आयाम देगा।
वहीं, लखनऊ को वैश्विक व्यापार के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। 32.50 एकड़ में फैले इस अत्याधुनिक सेंटर के लिए 250 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हो चुकी है और इसे दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना से लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापार मेले, प्रदर्शनियां और सांस्कृतिक आयोजन संभव होंगे, जिससे निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। दोनों परियोजनाएं न सिर्फ उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर नई पहचान देंगी बल्कि राज्य की आर्थिक प्रगति को भी गति प्रदान करेंगी।









