
Uttar Pradesh: जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर हुआ। तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक में जा घुसी, जिससे कार में सवार पांच लोगों की जान चली गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि यह परिवार बहराइच से बेंगलुरु जा रहा था। कार चालक को अचानक नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।









