जड़ पर प्रहार किया जाए, पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक पर बोले अखिलेश यादव

अखिलेश ने यह भी कहा कि 'सेंसिटिव इश्यू' के तहत अगर जड़ पर हमला किया जाता है, तो टहनियां अपने आप सूख जाएंगी, और उनका इशारा था कि अगर सत्ता की जड़ पर प्रहार किया गया तो पूरी व्यवस्था को नुकसान होगा।

लखनऊ : अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में न्याय की कमी है, खासकर जब लोग अपनी शिकायतों के साथ पुलिस या अधिकारियों के पास जाते हैं। उन्होंने पुलिस द्वारा लोगों की पिटाई और कस्टोडियल मौतों के मामलों में यूपी को ‘नंबर 1’ करार दिया।

अखिलेश यादव ने प्रदेश के शासन में हो रहे राजनीतिक व भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को उठाते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ लोगों से कहा था कि यदि वे वोट देंगे तो उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे हटा दिए जाएंगे, लेकिन वोट देने के बाद भी प्रजापति को न्याय नहीं मिला।

उन्होंने ED (एंफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट) के खिलाफ भी तीखी टिप्पणी की। उनका कहना था कि ED उन लोगों को निशाना बनाती है जिनका राजनीतिक उद्देश्य नहीं होता, जबकि बैंक धोखाधड़ी जैसे बड़े मामलों में कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने लखनऊ की एक कंपनी का उदाहरण देते हुए कहा कि इसने 12,000 करोड़ का बैंक से धोखाधड़ी की, लेकिन ED इसे नजरअंदाज कर देती है।

अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि BJP सरकार में हर स्कीम का उद्देश्य केवल पैसा कमाना होता है, और जो लोग राजनीतिक तौर पर सरकार के खिलाफ खड़े होते हैं, उन पर ED और अन्य एजेंसियों का दवाब डाला जाता है।

अखिलेश ने अंत में यह भी कहा कि ‘सेंसिटिव इश्यू’ के तहत अगर जड़ पर हमला किया जाता है, तो टहनियां अपने आप सूख जाएंगी, और उनका इशारा था कि अगर सत्ता की जड़ पर प्रहार किया गया तो पूरी व्यवस्था को नुकसान होगा।

इस प्रकार अखिलेश यादव ने बीजेपी और योगी सरकार के खिलाफ अपनी तीखी आलोचना जारी रखते हुए राज्य की हालत पर सवाल उठाए हैं।

Related Articles

Back to top button